पृथ्वीराज चव्हाण
अशोक चव्हाण
नारायण राणे
उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ मराठी भाषा में ली। शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। उद्धव ठाकरे साल 2012 में बाल ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना के अध्यक्ष बने थे। उद्धव ठाकरे को पहली बार साल 2002 में बृहन मुंबई नगर निगम के चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई और शिवसेना को इसमें भारी सफलता मिली थी। गौरतलब है कि उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले पार्टी की ओर से तीसरे व्यक्ति हैं। उनसे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे सीएम रह चुके हैं।
Post your Comments