वैश्विक प्रवास रिपोर्ट 2020 जारी की गई इसके अनुसार विश्व में भारतीय प्रवासियों की संख्या कितनी है -

  • 1

    1 करोड़

  • 2

    75 लाख

  • 3

    17.5 मिलियन

  • 4

    2 मिलियन

Answer:- 3
Explanation:-

संयुक्त राष्ट्र (UN) के अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन (International Organisation for Migration-IOM) द्वारा वैश्विक प्रवास रिपोर्ट 2020 (Global Migration Report 2020) जारी की गई।  रिपोर्ट के अनुसार, भारत के (17.5 मिलियन) > मेक्सिको (1.18 करोड़) > चीन (1.07 करोड़) विदेशों में रह रहे इन प्रवासियों द्वारा प्रेषित धन (Remittance) प्राप्त करने के मामले में भारत (78.6 बिलियन डॉलर) विश्व में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर चीन (67.4 बिलियन डॉलर) तथा तीसरे स्थान पर मैक्सिको (35.7 बिलियन डॉलर) है। प्रवासियों के माध्यम से धन प्रेषण करने वाले देशों में पहले स्थान पर अमेरिका (68 बिलियन डॉलर) > संयुक्त अरब अमीरात (44.4 बिलियन डॉलर) > सऊदी अरब (36.1 बिलियन डॉलर) है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book