जर्मनी
ऑस्ट्रेलिया
जापान
दक्षिण कोरिया
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व - भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया। जापानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वहां के विदेश मंत्री तोशिमित्शु मोतेगी और रक्षा मंत्री तारो कोनो ने किया। आयोजन भारत में हुआ है। टु-प्लस-टु वार्ता की रुपरेखा पिछले साल 13 वें भारत-जापान एनुअल समिट में भारतीय प्रधानमंत्री और जापानी पीएम शिंजो आबे के बीच बातचीत में हुई थी। पहले टु-प्लस-टु फॉर्मेट डायलॉग में पाकिस्तान में संचालित आतंकवादी ठिकानों से क्षेत्रीय शांति के सामने कायम खतरे पर चिंता प्रकट की गई। दोनों देशों ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा कि वह अपने यहां के टेरर नेटवर्क्स पर ठोस और निर्णायक कार्रवाई करे। टू प्लस टू वार्ता में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री खासतौर पर सामरिक मद्दों पर बातचीत करते हैं। इससे पहले 2+2 वार्ता यूएसए और भारत के बीच हुई थी।
Post your Comments