12 जनवरी 2021
14 जनवरी 2021
15 जनवरी 2021
26 जनवरी 2021
हॉलमार्क का अर्थ है - गुणवत्ता की मुहर। ये ऐलान हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने किया है, जिसके अनुसार नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2020 को ही जारी कर दिया जाएगा। सोने की शुद्धता किसमें मापी जाती है - कैरेट। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना माना जाता है क्योंकि इसमें सोने की मात्रा 99.9 प्रतिशत होती है। जबकि आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें 91.6 प्रतिशत मात्रा सोने की और बाकी मात्रा कॉपर और जिंक जैसी धातुओं की होती है। इसके अलावा कुछ अन्य आभूषणों में जैसे अंगूठी जिसमें पत्थर या कोई मोती का टुकड़ा लगा हो तो ऐसे आभूषण बनाने के लिए 18 कैरेट सोने का प्रयोग किया जाता है, जिसमें सोने की मात्रा सिर्फ 75 प्रतिशत होती है।
Post your Comments