नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
नान्यांग टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
यूनिवर्सिटी ऑफ हॉगकाँग
आईआईटी बांबे
क्वैकेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds - QS) रैकिंग। नवीनतम रैकिंग के अनुसार, एशिया महाद्वीप के 550 विश्वविद्यालयों में भारत के 96 विश्वविद्यालय शामिल है। इस रैकिंग में चीन के सबसे अधिक विश्वविद्यालय (118) शामिल हैं जिनमें से 4 शीर्ष 10 में शामिल हैं। भारत के विश्वविद्यालय में कोई भी शीर्ष 30 में शामिल नहीं हैं। भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान IIT बॉम्बे है, जो एक स्थान नीचे गिरकर 34 वें स्थान पर है। टॉप 5 यूनिवर्सिटी - 1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, 2. नान्यांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, सिंगापुर, 3. यूनिवर्सिटी ऑफ हॉगकाँग, 4. शिंहुआ यूनिवर्सिटी, मेनलैंड, चीन, 5. पीकिंग यूनिवर्सिटी, मेनलैंड, चीन। भारतीय संस्थान की स्थिति - 34. आईआईटी बॉम्बे, 43. आईआईटी दिल्ली, 50. आईआईटी मद्रास।
Post your Comments