किसी सदन के द्वारा इलेक्ट्रोनिक सिगरेट निषेध विधेयक - 2019 पारित किया गया हैं -

  • 1

    लोकसभा

  • 2

    राज्यसभा

  • 3

    1 व 2 दोनों

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

संसद ने इलेक्ट्रोनिक सिगरेट निषेध विधेयक - 2019 को पारित कर दिया है। इस विधेयक में ई-सिगरेट के निर्माण, आयात, निर्यात, लाने-लेजाने, बेचने, वितरण, भंडारण और विज्ञापन प्रतिबंध के साथ इसके उल्लघंन पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक 18 सितंबर को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा। संसद - लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति से मिलकर संसद बनती हैं। अनुच्छेद - 79।

Post your Comments

Rajesh

  • 07 Aug 2020 06:21 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book