पंकज विशेष दास
अमन दीप कलाकार
रिपुदमन बेवली
राकेश अस्थाना
केन्द्रीय खेल व युवा मामले मंत्री किरेन रिजीजू ने 5 दिसंबर को 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन के दौरान रिपुदमन बेवली को भारत का प्लॉगिंग एम्बेसडर नामित किया। रिपुदमन बेवली को प्लॉगमैन ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है। प्लॉगिंग क्या है ? जॉगिंग करते हुए प्लास्टिक तथा कचरा उठाना प्लॉगिंग कहलाता है। इस अभियान के तहत स्वस्थ तथा स्वच्छता दोनों कार्य हो जाते हैं। प्लॉगिंग के द्वारा लोग फिट भी रह सकते हैं और साथ में शहर को स्वच्छ भी रख सकते हैं। फिट इंडिया प्लॉग रन फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है। फिट इंडिया मूवमेंट को प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को लांच किया था। रिपुदमन बेवली देश के पहले प्लॉगर हैं। रिपुदमन बेवली ने 2017 में प्लॉगिंग शुरु की, उन्होंने दो महीने में अपने टीम के साथ मिलकर 50 शहरों में 1000 किलोमीटर की दूरी तय की तथा 2.7 टन कूड़ा एकत्रित किया।
Post your Comments