वर्तिका सिंह
एलिसा ग्रे
जोजिबिनी टूंजी
सुमन सिंह
दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। अमेरिका के अटलांटा में 68वें मिस यूनिवर्स समारोह का मुकाबला हुआ। पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन दूसरे स्थान पर रहीं। वहीँ, मेक्सिको की सोफिया अरागोन तीसरे स्थान पर रहीं। टॉप 20 में लखनऊ की वर्तिका सिंह भी थीं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए बतौर तकनीकी सलाहकार काम कर चुकी हैं। वे यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर भी हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2015 में भी हिस्सा लिया था।
Post your Comments