राघवेन्द्रा चौहान
श्रीधर राव देशपांडे
अजीम प्रेमजी
एस जयशंकर
इस पुस्तक का विमोचन तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा किया गया है और इस पुस्तक में कालेश्वरम परियोजना का वर्णन किया गया है। कालेश्वरम परियोजना गोदावरी नदी पर बनाई गई है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सिंचाई एवं पेयजल परियोजना है, जिसके जरिए लगभग 35 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई होगी और तेलंगाना के 12 जिलों को पीने का पानी मिलेगा। राजधानी - हैदराबाद, मुख्यमंत्री - के. चंद्रशेखर राव, राज्यपाल - डॉ. तमिलिसाई सौन्द्रराजन, मुख्य न्यायधीश - राघवेंद्र सिंह चौहान, राजकीय पक्षी - इंडियन रोलर या ब्लू जे (ओडिशा व कर्नाटक), तेलंगाना 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर देश का 29 वां राज्य बना है।
Post your Comments