अब्दुल कलाम
के सिवान
आर के एस भदोरिया
बी एस धनोआ
भारतीय वायुसेना ने पूर्व वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ के नाम पर राफेल लड़ाकू विमान के टेल नंबर जारी करने का निर्णय लिया। टेल नंबर किसी एयरक्राफ्ट की विशिष्ट पहचान संख्या होती है, देश में उड़ने वाले सभी एयरक्राफ्ट को टेल नंबर जारी किये जाते हैं। भारत ने सितम्बर, 2016 में फ्रांसिसी सरकार तथा दसौल्ट एविएशन के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 7.8 अरब यूरो के सौदे पर हस्ताक्षर किये थे।
Post your Comments