हाल ही में भारत ने रीसैट-2बीआर1 उपग्रह को किस रॉकेट के जरिए लॉन्च किया है -

  • 1

    PSLV C - 48

  • 2

    PSLV C - 38

  • 3

    GSLV C - 48

  • 4

    MARK - 3

Answer:- 1
Explanation:-

रीसैट-2बीआर1 एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाईट है, जो अंधेरे और बादलों में भी साफ तस्वीरें ले सकता है। यह उपग्रह पांच साल तक काम करेगा। इसके साथ ही भारत ने इस्राइल, इटली, जापान और अमेरिका के 9 उपग्रहों को भी लॉन्च किया है। हाल ही में भारत ने किस देश के छात्र द्वारा बनाए उपग्रह को लॉन्च किया है - इजराइल। इजरायली छात्र द्वारा विकसित Duchifat - 3 (दुचीफात - 3) उपग्रह को इसरो के श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से लॉन्च किया है। यह एक रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसके माध्यम से देश (इजराइल) के सभी स्कूली छात्र पृथ्वी अवलोकन के माध्यम से प्रयोग कर सकेंगे। PSLV C रॉकेट की ये 50 वीं लॉन्चिंग है और आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाने वाला ये 75 वॉ रॉकेट है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book