कैलाश सत्यार्थी को।
ग्रेटा थुनबर्ग को।
दिव्या कर्नाड को।
अभिजीत बनर्जी को।
16 वर्षीय ग्रेटा थुनबर्ग स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता हैं, जो टाइम पत्रिका का ये खिताब पाने वाली सबसे कम उम्र की (युवा) विजेता भी बन गई हैं। अक्टूबर 2019 में बच्चों के अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित करने का ऐलान किया गया है - ग्रेटा थुनबर्ग और डिविना मलौम (कैमरुन) को। इनको ये पुरस्कार 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर दिया गया है। हाल ही में राइट लाइवलीहुड पुरस्कार (वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार) किसे दिया गया है - ग्रेटा थुनबर्ग।
Post your Comments