निर्मला सीतारमण
क्रिस्टीना लैगार्ड
एंजेला मर्केल
रोशनी नाडर मल्होत्रा
एंजेला मर्केल साल 2005 में जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनी थी और अब उनका चौथा कार्यकाल चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लैगार्ड हैं। इस सूची में भारत की तीन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनके नाम हैं निर्मला सीतारमण (34 वां स्थान), HCL कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा (54 वां स्थान) और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजुमदार जो 65 वें स्थान पर हैं।
Post your Comments