पेन
इको
स्विफ्ट
डॉलर
ये देश – बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बसाउ, आइवरी कोस्ट, माली, नाइजर, सेनेगल और टोगो। अभी तक इन देशों में सीएफए (Financial Community of Africa) की फ्रैंक करेंसी चल रही थी। सीएफए कुल 14 देशों में लागू थी। सीएफए (Financial Community of Africa) की फ्रैंक करेंसी अफ्रीका के कुल 14 देशों में लागू थी। अब सिर्फ 6 देशों में ये बची है। यहां की मुद्रा पहले फ्रांस की मुद्रा फ्रैंक से जुड़ी थी। क्योंकि, ये 8 देश फ्रांस के उपनिवेश थे। यानी इनपर पहले फ्रांस की सरकार का राज था।
Post your Comments