एलिस पेरी
ग्रेटा थुनबर्ग
मलाला युसुफ जई
इनमें से कोई नहीं
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में "डिकेड इन रिव्यू' (Decade in Review) रिपोर्ट जारी की जिसमें पाकिस्तान की नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई को "विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी' घोषित किया गया। मलाला युसुफ ज़ई विश्व भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं। मलाला युसुफ ज़ई को 2014 में भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मलाला यूसुफ जई की आत्मकथा आई एम मलाला: द गर्ल हू स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड वाज शॉट बाय तालिबान का लंदन में 8 अक्टूबर 2013 को विमोचन किया गया।
Post your Comments