ISRSS
IDRSS
IRSS
इनमें से कोई नहीं
IDRSS (इंडियन डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम) इसरो का नया उपग्रह IDRSS (इंडियन डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम) पृथ्वी की निम्न कक्षा में भारतीय उपग्रहों को ट्रैक करेगा। इन्हें धरती से 36 हजार किमी. ऊंचाई पर एक फिक्स ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा जहां से वे एक विशेष क्षेत्र पर लगातार नजर रखेेंगे। यह एक नई उपग्रह श्रृंखला है जो अन्तरिक्ष में भारत की परिसंपत्तियों के बीच संचार स्थापित करेगी। इन उपग्रहों की मदद से मिशन के दौरान गगनयान के अंतरिक्षयात्रियों से निरंतर संपर्क कायम किया जा सकेगा। ऐसे में ये उपग्रह मिशन को लांच करने से लेकर अंतरिक्ष में पहुंचने तक ट्रैक करेंगे। इन उपग्रहों का पहला उपयोग वर्ष 2022 में गगनयान मिशन के दौरान होगा।
Post your Comments