UNCTAD
UNICEF
WEF
UN
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने हाल ही में वैश्विक निवेश रूझान मॉनीटर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के टॉप - 10 प्राप्तकर्ताओं में शामिल रहा है। इस अवधि के दौरान भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 49 बिलियम अमेरिकी डॉलर था। UNCTAD की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी। यह एक स्थायी अंतर - सरकारी निकाय है तथा इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
Post your Comments