हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है - 1. एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट के अनुसार 231 भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है। 2. इस रिपोर्ट के अनुसार, कोयला खदानों के लिये मशहूर झारखंड का झरिया सबसे प्रदूषित शहर है। 3. इस रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम के लुंगलेई (Lunglei) में सबसे कम वायु प्रदूषण पाया गया।

  • 1

    तीनों सही है।

  • 2

    1 और 2 सही हैं।

  • 3

    2 और 3 सही हैं।

  • 4

    1 और 3 सही हैं।

Answer:- 1
Explanation:-

शनल एम्बियेंट एयर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग प्रोग्राम में शामिल 287 भारतीय शहरों में से 231 शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च बरकरार है। इन शहरों में पीएम - 10 की मात्रा तय राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं ज्यादा दर्ज की गई। वर्ष 2018 में झरिया में पीएम - 10 (Particulate Matter - 10) का वार्षिक औसत स्तर 332 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया। लुंगलेई (मिजोरम) में पीएम - 10 का वार्षिक औसत स्तर 11 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।  पिछले 2 वर्षों की तुलना में दिल्ली के वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है। दिल्ली भारत का 10वाँ सबसे प्रदूषित शहर है। हालाँकि यहाँ पीएम - 10 की मात्रा अब भी तय राष्ट्रीय मानक से साढ़े तीन गुना और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से 11 गुना अधिक है। इस रिपोर्ट के अनसार, भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में छह उत्तर प्रदेश (नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, प्रयागराज, मुरादाबाद और फिरोजाबाद) के हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book