आदित्य मेहता
पंकज आडवाणी
अशोक गायकवाड
अक्षय सक्सेना
9-10 फरवरी 2020 को पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र के आदित्य मेहता (विश्व रैंकिंग में 49 वें स्थान) ने पूर्व विश्व चैंपियन पंकज आडवानी को हराकर नया खिताब जीता। इस प्रतियोगिता की महिला श्रेणी में मध्य प्रदेश की विद्या पिल्ले द्वारा खिताब जीता गया। हमें ध्यान देना चाहिए कि स्नूकर खेल को बिलियर्ड्स बोर्ड पर खेला जाता है।
Post your Comments