FATF (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) के संबंध में सही कथन चुनें - 1. इसकी स्थापना 1989 में पेरिस में (जी-20) शिखर सम्मेलन के समूह द्वारा की गई थी। 2. मनी लॉन्ड्रिंग (काले धन को वैध बनाना) से निपटने के उपायों की जांच और विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है। 3. इसका सचिवालय पेरिस में, OECD मुख्यालय में है।

  • 1

    केवल 1 सही है।

  • 2

    केवल 2 और 3 सही हैं।

  • 3

    केवल 1, 2 और 3 सही हैं।

  • 4

    इनमें से कोई नहीं।

Answer:- 2
Explanation:-

पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) को सूचित किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के संस्थापक मसूद अजहर और उसका परिवार “लापता” है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति द्वारा एक नामित आतंकवादी के रूप में सूचीबध्द। FATF अब पाकिस्तान के मामले की समीक्षा कर रहा है कि यह देखने के लिए कि क्या पाकिस्तान आतंक-वित्तपोषण से निपटने के लिए वैश्विक मानकों के मानदंडों को पूरा करता है। JeM ने पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी का दावा किया था जब कार बमबारी में CRPF के 40 जवान मारे गए थे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book