4 मार्च
5 मार्च
3 मार्च
6 मार्च
प्रतिवर्ष 3 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व वन्यजीव दिवस का आयोजन किया जाता है। Theme- Sustaining all life on earth यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2013 में वन्य जीव दिवस को अपनाने संबंधी प्रस्ताव के अंतर्गत प्रारंभ किया गया था। वर्ष 2018 में आयोजित विश्व वन्यजीव दिवस का विषय "Big cats: predators under threat" है। यह दिवस वन्य जीव और वनस्पतियों के विविध रूपों को संरक्षण प्रदान करने और नागरिकों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
Post your Comments