मणिपुर
मेघालय
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत राज्य में लगभग सभी लोगों के पास एलपीजी गैस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके तहत हिमाचल प्रदेश का प्रथम 100% एलपीजी गैस प्राप्तकर्ता राज्य बन गया है। इस लक्ष्य को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन के पश्चात राज्य सरकार द्वारा सफलता पूर्वक प्राप्त किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन के पश्चात् राज्य सरकार ने मई 2018 में शेष घरों को कवर करने के लिये ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ शुरू की थी। 27 दिसंबर, 2019 तक राज्य में 2.64 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किये गए है, उल्लेखनीय है की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 68.64 लाख है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत राज्य के उन सभी लोगों को शामिल किया गया था, जिनके परिवार में पेंशनभोगी, आयकरदाता या सरकार, बोर्ड अथवा निगम आदि में परिवार का कोई सदस्य नहीं है।
very good