निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:  1.साइंटेक एयरआन किसी कमरे को कीटाणुरहित करने वाली एक पॉजिटिव आयन जेनरेटर मशीन है।   2.साइंटेक एयरआन को भारत सरकार के ‘निधि’ एवं ‘प्रयास’ कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है।  3.‘निधि’ एवं ‘प्रयास’ कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित किये जा रहे हैं।

  • 1

    केवल 1 और 2 सही है

  • 2

    केवल 1 और 3 सही है

  • 3

    केवल 2 और 3 सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं।

Answer:- 3
Explanation:-

COVID-19 महामारी के मद्देनज़र महाराष्ट्र के पुणे में स्थित स्टार्ट-अप ने महाराष्ट्र के अस्पतालों को कीटाणुरहित करने के लिये साइंटेक एयरआन तकनीक का विकास किया है। साइंटेक एयरआन एक निगेटिव आयन जेनरेटर है। इस मशीन का एक घंटे का परिचालन किसी कमरे के 99.7% वायरसों को खत्म कर सकता है। इस मशीन को भारत सरकार के द्वारा शुरू किये गए निधि एवं प्रयास कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ज्ञान-आधारित और प्रौद्योगिकी संचालित नवाचारों एवं विचारों को लाभदायक स्टार्ट-अप में बदलने के उद्देश्य से निधि कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके 8 घटक हैं, पहले घटक ‘प्रयास’ का उद्घाटन 2 सितंबर, 2016 को किया गया था जिसका लक्ष्य इनोवेटर्स को उनके स्टार्ट-अप से संबंधित विचारों के प्रोटोटाइप बनाने के लिये प्रोत्साहित करना है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book