केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर, मास्‍क और पीपीई पर उत्‍पाद शुल्‍क (एक्साइज ड्यूटी) और सेस में कब तक के लिए हटाने का फैसला किया है -

  • 1

    15 जुलाई

  • 2

    20 सितंबर

  • 3

    30 सितंबर

  • 4

    10 सितंबर

Answer:- 3
Explanation:-

सरकार की कोशिश है कि कोरोना के इलाज के लिए चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति में कमी न आए। आयात पर लगने वाली ड्यूटी और सेस को तत्काल वापस ले लिया गया है। फिलहाल, वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट पर 10%, मास्क पर 7.5%, पीपीई किट पर 7.5 से 10% एक्साइज ड्यूटी ली जा रही थी। सभी चीजों पर 5% मेडिकल सेस अलग से वसूला जाता था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book