आरबीआई ने 17 अप्रैल को रिवर्स रेपो रेट को कम करके कितना प्रतिशत कर दिया -

  • 1

    3.00%

  • 2

    4.75%

  • 3

    3.01%

  • 4

    3.75%

Answer:- 4
Explanation:-

पहले यह 4 प्रतिशत था, जिसे घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि पिछले महीने 27 मार्च 2020 को उन्होंने कर्ज सस्ते करने के लिए रेपो रेट 0.75% घटाया था। (Repo Rate : 4.40%) रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- दुनिया में बड़ी मंदी का अनुमान है, हम सबसे बुरे दौर में हैं। क्‍या है रिवर्स रेपो रेट ? रिवर्स रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंकों को आरबीआई में जमा अपनी रकम पर ब्याज मिलता है। जब आरबीआई इस रेट को घटा देता है तो बैंक अपना पैसा आरबीआई के पास रखने की बजाय कर्ज देना पसंद करते हैं। इससे बाजार में नकदी बढ़ती है। रेपो रेट-  रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है। बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को ऋण देते हैं। रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे- जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन वगैरह।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book