हाल ही में सीमा सड़क संगठन किस राज्य में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बेली/बैली पुल का उन्नयन किया -

  • 1

    छत्तीसगढ़

  • 2

    झारखंड

  • 3

    हरियाणा

  • 4

    अरुणाचल प्रदेश

Answer:- 4
Explanation:-

BRO ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बेली/बैली पुल का उन्नयन किया। अभी तक इस पुल का वज़न 24 टन था जिसे अपग्रेड करके 40 टन किया गया है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी। यह पुल भारी तोपों का भार सहन करने में सक्षम है जिन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control- LAC) तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है। सुबनसिरी नदी का उद्गम तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र से होता है। यह भारत में अरुणाचल प्रदेश से होती हुई दक्षिण में असम घाटी तक बहती है जहाँ यह लखीमपुर ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी में मिलती है। इसे ‘स्वर्ण नदी’ भी कहा जाता है और यह अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र की सबसे बड़ी सहायक नदी है। सुबनसिरी नदी को ‘व्हाइट वॉटर राफ्टिंग’ के लिये भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदियों में से एक माना जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book