वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स 2020  के संदर्भ में निम्न कथनों की पुष्टि कीजिये - A. वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स 2020 में भारत की रैंक 142 है जो कि पिछले साल की तुलना में 2 अंक कम है। B. इस रैंक में प्रथम स्थान पर स्वीडन है। C. वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स को ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉडर्स’ जारी करता है।

  • 1

    A और B सही है

  • 2

    B और C सही है

  • 3

    A और C सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत 142 वें स्थान पर है जबकि साल 2019 में भारत का स्थान 140 था, रैंक कम होने की वजह जम्मू कश्मीर की स्थिति को बताया गया, जिसमें धारा 370 के हटने के बाद सरकार ने ऐसे हालात खड़ा कर दिए की जनरलिस्ट उस जगह को कवर नहीं कर पाए। पहले स्थान पर है नॉर्वे > फिनलैंड  > डेनमार्क है। जबकि भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग की बात करें तो चीन 177 स्थान पर, पाकिस्तान 145 स्थान पर, श्रीलंका 127 वां स्थान पर है अंतिम स्थान पर नॉर्थ कोरिया है।

Post your Comments

world press freedom ka matlab sarve samajh mein nahin aaya hai

  • 02 Jun 2020 05:02 AM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book