22 अप्रैल
20 अप्रैल
23 अप्रैल
25 अप्रैल
UNESCO ने 23 अप्रैल 1995 को इसकी शुरुआत की थी। दुनिया भर मे वर्ल्ड बुक डे इसलिए मनाया जाता है ताकि किताबों की अहमियत को समझा जा सके। वर्ल्ड बुक डे के दिन UNESCO के अलावा प्रकाशकों, किताब विक्रेताओं और लाइब्रेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य संस्थान एक साल के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल का चुनाव करते हैं। साल 2020 में मलेशिया के कुआलालंपुर को इसकी राजधानी बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलती सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले। यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946 यूनेस्को मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस।
Post your Comments