उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
केरल
मध्य प्रदेश
देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश में अब अदालतों में सभी मुकदमों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इस बारे में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है। यह तैयारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है यहां रोजाना लाखों मुकदमों की सुनवाई की जाती है। अब लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट और जिला अदालतों में मुकदमों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने का निर्णय लिया गया है। अभी तक राज्य में जो व्यवस्था लागू थी उसमें सीमित मुकदमों की सुनवाई ही हो सकती थी। नई व्यवस्था में इसका व्यापक उपयोग हो सकेगा और प्रदेश की ज्यादातर कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जा सकेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी - लखनऊ, मुख्यमंत्री - योगी आदित्य नाथ, राज्यपाल - आनंदीबेन पटेल।
Post your Comments