A और B सही है
B और C सही है
A और C सही है
इनमें से कोई नही
2 मई, 2020 को जैमिनी रॉय की 133वीं जयंती मनाई गयी, इनका जन्म पश्चिम बंगाल के बांकुरा ज़िले में 11 अप्रैल, 1887 को हुआ था। वे 20वीं सदी में भारतीय कला के सबसे उल्लेखनीय आधुनिकतावादी भारतीय चित्रकार थे। वे अवनींद्र नाथ टैगोर के सबसे प्रसिद्ध शिष्यों में से एक थे। वे पश्चिमी पद्धति की तकनीक में औपचारिक रूप से प्रशिक्षित पहले भारतीय चित्रकार थे किंतु उन्होंने बंगाल की स्थानीय लोक कलाओं (कालीघाट चित्रकला पद्धति) से संबंधित विषय-वस्तु का अपनी कला में समावेश किया और कीमती कैनवास एवं ऑयल पेंटस को छोड़कर सस्ती सामग्रियों का इस्तेमाल शुरू किया। कालीघाट चित्रकला पद्धति का अभ्यास ‘पटुआ’ नामक कलाकार किया करते थे। अवार्ड्स- वर्ष 1934 - तत्कालीन वायसराय द्वारा स्वर्ण पदक वर्ष 1954 - भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण वर्ष 1955 - ललित कला अकादमी फेलोशिप (ललित कला अकादमी द्वारा प्रदत्त फाइन आर्ट्स में सर्वोच्च सम्मान)
Post your Comments