दार यासीन, मुख्तार खान, आनंद खान
दार यासीन, अमन जस्मीन, चन्नी आनंद
फारुख बेग, मुख्तार खान, चन्नी आनंद
दार यासीन, मुख्तार खान, चन्नी आनंद
ये तीनों पत्रकार न्यूज एजेंसी दी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के हैं। यह अवार्ड उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति को दर्शाने वाले फोटोग्राफ के लिए दिया गया है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में महीनों तक कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति रही। ऐसे हालात में कश्मीर के तीन फोटोग्राफर ने कैमरे के जरिए लोगों को प्रदेश का माहौल दिखाया। आनंद जम्मू में रहते हैं यासिन और मुख्तार श्रीनगर के निवासी हैं। चन्नू आनंद 20 सालों से एपी के साथ काम कर रहे हैं। क्या है पुलित्जर पुरस्कार ? यह अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत 1917 में हुयी ,जो हर साल 21 श्रेणियों में समाचार पत्रों, पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में कार्य करने वालों को दिया जाता है। इसके तहत विजेता को एक प्रमाण पत्र और 15,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
Post your Comments