5 मई 2020 को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया गया -

  • 1

    विश्व अस्थमा दिवस

  • 2

    अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे

  • 3

    विश्व हाथ स्वच्छता दिवस

  • 4

    उपरोक्त सभी

Answer:- 4
Explanation:-

विश्व अस्थमा दिवस :- हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है & इस साल World Asthma Day 5 मई, 2020 को मनाया गया। यह दिन दुनिया भर में अस्थमा की बीमारी और देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2020 की थीम- ‘Enough Asthma Deaths’ (इनफ अस्‍थमा डेथ). विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (GINA) द्वारा किया जाता है। इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी। अस्थमा फेफड़ों की एक पुरानी बीमारी है, जिसके कारण सांस लेने में समस्या होती है। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस :-  यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषित किया है, जिसकी थीम “सेव लाइव्स: क्लीन योर हैंड्स”(“SAVE LIVES: Clean Your Hands”) है। अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे - विश्व स्तर पर 1992 से हर साल 5 मई को मिडवाइफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। WHO ने वर्ष 2020 को ‘ईयर ऑफ नर्स एंड मिडवाइफ’ घोषित किया हुआ है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book