निम्न कथनों की पुष्टि कीजिये- A. रूस इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह (Arktika-M satellite) लॉन्च करेगा। B. रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रीगैट बूस्टर के साथ उपग्रह को सोयूज-2.1.1 वाहक रॉकेट का उपयोग करके लॉन्च किया जाएगा।

  • 1

    A सही है

  • 2

    B सही है

  • 3

    A और B सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

रूस दिसम्बर 2020 तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह को सोयूज-2.1.1 वाहक रॉकेट का उपयोग करके लॉन्च करेगा। रूस का आर्कटिका-एम रिमोट-सेंसिंग और आपातकालीन संचार उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में मौसम संबंधी डेटा एकत्र करेगा। इससे मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी और वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन का बेहतर अध्ययन करने में सक्षम बनाएगा। अन्य महत्वपूर्ण अभियान - 1- चीन ने अपने मंगल अभियान का नाम क्‍या रखा है, जिसे इसी साल भेजने की योजना है - तियानवेन-1 2- वह देश, जिसके द्वारा अपना प्रथम सैन्य उपग्रह "नूर" सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया - ईरान 3- एक दशक बाद बिना रूस की मदद के अमेरिका, किस मिशन के तहत 27 मई 2020 को अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस स्‍टेशन भेजेगा - Demo-2 (रॉकेट का नाम फाल्‍कन – 9) 4- नासा ने वर्ष 2024 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहला मानव शिविर स्‍थापित करने का निर्णय लिया है, उसका नाम बताएं - आर्टेमिस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book