इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने वित्‍त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट कितना रहने का अनुमान जताया है -

  • 1

    0%

  • 2

    1.1%

  • 3

    1.9%

  • 4

    2%

Answer:- 1
Explanation:-

मूडीज का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से भारत को बड़ी गिरावट झेलनी पड़ेगी। हालांकि, 2022 में ये तेजी से वापसी करेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी ग्रोथ 6.6 फीसदी तक जा सकती है। राजकोषीय घाटे को भी 5.5 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले बजट में वित्त मंत्री ने 3.5 फीसदी के घाटे की बात कही थी। बता दें कि मूडीज ने बीते साल नवंबर में भारत को स्टेबल यानी स्थित अर्थव्यवस्था से हटाकर निगेटिव में डाल दिया था। World Bank                     - 1.5 - 2.8% Standard And Poor's       - 1.8% Moodys                          - 2.5% ADB                               - 4%

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book