भारतीय मौसम विभाग (IMD – India Meteorological  Department) ने पांच मई से POK के किस जगह का मौसम पूर्वानुमान जारी करना शुरू कर दिया है -

  • 1

    गिलगित-बाल्टिस्तान

  • 2

    मुजफ्फराबाद

  • 3

    अक्‍साई चीन

  • 4

    A और B दोनो सहीं है

Answer:- 4
Explanation:-

IMD – यह मिनिस्‍ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के अंडर में आता है। इस डिपार्टमेंट का काम है भारत के लोगों को जानकारी दे, वेदर फोरकास्‍ट का। हेडक्‍वार्टर दिल्‍ली में हैं, दुनियाभर में कई जगह पर स्‍टेशन है। हाल ही में आईएमडी की रिपोर्ट वेदर फोरकास्‍ट की जानकारी गिलगित और बाल्टिस्‍तान का भी दिखाएंगे। इससे पहले कभी कभी इसके बारे में देते थे, लेकिन अब इसे बताया जाएगा। यह मैसेज भेजा जा रहा है डेली कि आपने हमारी जगह पर कब्‍जा कर रखा है। इसे जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित और बलिस्‍तान और मुजफ्फराबाद। पाकिस्‍तान ने पीओके को दो ऑटोनोमस रीजन में बांटा हुआ है। एक इलाके को पाकिस्‍तान आजाद कश्‍मीर कहता है, जहां मुजफ्फराबाद है और ऊपरी हिस्‍सा गिलगित बालिस्‍टान है। अब गिलगित-बाल्टिस्तान को को पाकिस्‍तान में मिलाने की कोशिश पाकिस्‍तान कर रहा है। इसके लिए पाकिस्‍तान यहां चुनाव करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहां के सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी अनुमति दी है, इसका विरोध इंडिया ने किया था। दूरदर्शन और आकाशवाणी के प्रोग्राम में रोज 8 मई से इसके बारे में बताएंगे कि गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में वेदर फोरकास्‍ट क्‍या है। इसके माध्यम से पाकिस्तान सरकार को संदेश भी दिया है, कि यह इलाके भारत का अभिन्न अंग है और इनमें हस्‍तक्षेप स्वीकार नही होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book