‘Vijyant at Kargil: The Life of a Kargil Hero’ नामक एक पुस्तक लेखक कौन है -

  • 1

    कर्नल वीएन थापर

  • 2

    नेहा द्विवेदी

  • 3

    कर्नल लक्ष्‍मीकांत

  • 4

    1 और 2 दोनों

Answer:- 4
Explanation:-

यह पुस्तक कैप्टन विजयनत थापर के जीवन पर आधारित है। विजयनत के पिता कर्नल वीएन थापर और बेटी नेहा द्विवेदी इसे पुस्‍तक के लेखक है। शहीद विजयनत थापर को वीर चक्र पुरस्कार से (मरणोपरांत) नावाजा गया था। 1. एक चरवाहे ने भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ कर कब्जा जमा लेने की सूचना तीन मई 1999 को दी थी। 2. भारत ने एलओसी पर से पाक सैनिकों को खदेड़ने के लिए कारगिल सेक्टर में ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) अभियान चलाया था। 3. 26 जुलाई को भारत ने कारगिल युद्ध (kargil war) में जीत हासिल की थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book