B, C, A
A, C, B
A, B, C
C, A, B
यह अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म है, जो दुनिया भर में टेक्नोलॉजी के सेक्टर में निवेश करती है। यह डील 11,367 करोड़ रुपए में हुई है। कर्ज मुक्त कंपनी बनाने को जियो का हिस्सा बेच रही रिलायंस मुकेश अंबानी आरआईएल को कर्जमुक्त कंपनी बनाना चाहते हैं। इसी के तहत जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी बेची जा रही है। जियो प्लेटफॉर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सब्सिडियरी है। 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपए में जियो के 9.99 पर्सेंट हिस्सा खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद 4 मई को अमेरिकी इक्विटी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने 5656 करोड़ रुपए में 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। अब विस्टा ने 2.32% हिस्सा 11,367 करोड़ रुपए खरीदा है।
Post your Comments