10 मई
12 मई
13 मई
11 मई
इस दिवस को पूरे भारत में 11 मई 1998 को पोखरण में किए गए शक्ति-I परमाणु मिसाइल के सफल परीक्षण की वर्षगांठ की याद में मनाया जाता है। इस परीक्षण को पोखरण II के नाम से भी जाना जाता है। जबकि पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम ‘स्माइलिंग बुद्धा’ था, जिसे 1974 में परीक्षण किया गया था। इस ऑपरेशन का संचालन पूर्व राष्ट्रपति और एयरोस्पेस इंजीनियर डॉ. एपीपी अब्दुल कलाम ने किया था। इन परमाणु परीक्षणों के बाद अमेरिका और जापान सहित कई बड़े देशों ने इंडिया पर प्रतिबंध लगा दिये थे। इस सफल परीक्षण के बाद भारत परमाणु संपन्न देशों में शामिल हो गया।
Post your Comments