A सही है
B सही है
A और B सही है
इनमें से कई नहीं
12 मई 2020 को मोदी जी ने कोरोना वायरस के संकट से घिरी अर्थव्यवस्था के लिए "आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत" 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। 20 लाख के पैकेज में क्या है ? बड़े उद्योग और एमएसएमई सेक्टर को इससे राहत मिल सकती है। हालांकि इस पैकेज में आरबीआई के फैसले भी शामिल हैं, जिसमें उसने बैंकों और म्यूचुअल फंडों को लिक्विडिटी प्रदान किया था। ‘आत्मनिर्भर भारत के पांच मजबूत स्तंभ (पिलर) होंगे - अर्थव्यवस्था (जो क्वांटम जंप लाएगी), बुनियादी ढांचा (infrastructure), तकनीक आधारित सिस्टम, आबादी (vibrant demography) (यह हमारी ताकत है), मांग (Demand) (हमारी अर्थव्यवस्था के डिमांड और सप्लाई चेन के चक्र को पूरा करने की जरूरत है।) हम बेस्ट प्रोडक्ट बनाएंगे, सप्लाई चेन आधुनिक बनाएंगे। खासतौर पर लोकल सामान खरीदने पर जोर दिया गया है। (Vocal for Local) अभियान में Land, Labour, Liquidity और Laws की चर्चा की गयी - आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के लिए इस पैकेज में Land, Labour, Liquidity और Laws पर बल दिया गया है। लैंड रिफॉर्म के बारे में पीएम मोदी कुछ वक्त पहले ही घोषणा कर चुके हैं, कि वह लोगों को जमीन के अधिकार का पत्र देंगे। ड्रोन से लैंड पैपिंग कराई जाएगी। लेबर (श्रम) को लेकर भी डिटेल आना है। लिक्विडिटी को लेकर हाल में RBI ने कई ऐलान किए और इसके बारे में ऐलान होंगे। लॉ के बारे में देख रहे हैं, हमलोग कि यूपी सहित कई राज्यों ने ज्यादातर लेबर लॉ को बदल दिया या सस्पेंड कर दिया। देश की जीडीपी इस वक्त तकरीबन 210 लाख करोड़ के आस-पास का है। किस देश ने कितना पैकेज जारी किया? जापान ने अपने GDP का सबसे ज्यादा 20% हिस्सा तय किया है। अमेरिका ने अपने GDP का 14% कोरोना रिलीफ पैकेज के नाम किया है। जर्मनी ने अपने GDP का 10.7% रिलीफ पैकेज को दिया है। ब्रिटेन ने अपने GDP का 5 % कोरोना पर खर्च करने का प्लान बनाया है। चीन ने अपने GDP का 3.8% हिस्सा राहत पैकेज के लिए खर्च करने का प्लान बनाया है।
Post your Comments