निम्न में कौन सा कथन सत्य है - A. 07 मई, 2020 को देशभर में रवींद्रनाथ टैगोर की 160वीं जयंती मनाई गई।  B.  इस पर इजरायल सरकार ने उन्हें सम्मान देते हुए वहां के तेल अवीव की एक स्ट्रीट का नाम टैगोर रखा है, सड़क को टैगोर स्ट्रीट नाम दिया है।

  • 1

    A सही है

  • 2

    B सही है

  • 3

    A और B दोनो सही हैं

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

07 मई, 2020 को देशभर में रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं जयंती मनाई गई। इस पर इजरायल सरकार ने उन्हें सम्मान देते हुए वहां के तेल अवीव की एक स्ट्रीट का नाम टैगोर रखा है। सड़क को टैगोर स्ट्रीट नाम दिया है। इनका जन्म बंगाल प्रेसिडेंसी के कलकत्ता (अब कोलकाता) में 07 मई, 1861 को हुआ था। रवींद्रनाथ टैगोर को अन्य नामों भानु सिंह ठाकुर (भोनिता), गुरुदेव, कबीगुरू और बिस्वाकाबी के नाम से भी जाना जाता था। रवींद्रनाथ टैगोर एक नीतिज्ञ, कवि, संगीतकार, कलाकार एवं आयुर्वेद-शोधकर्त्ता भी थे। टैगोर की अन्य कृतियों में काबुलीवाला, मास्टर साहब और पोस्ट मास्टर आज भी लोकप्रिय कहानियाँ हैं। रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत (जन गण मन) और बांग्लादेश (आमार सोनार बांग्ला) का राष्ट्रगान लिखा है। वह ऐसा करने वाले एकमात्र कवि हैं। वर्ष 1915 में ब्रिटिश सरकार ने रवींद्रनाथ टैगोर को 'नाइट हुड' की उपाधि दी थी किंतु 13 अप्रैल, 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के कारण उन्होंने ब्रिटिश सरकार का विरोध करते हुए अपनी ‘नाइट हुड’ की उपाधि लौटा दी। 7 अगस्त 1947 को कलकत्ता में रवींद्रनाथ टैगोर का देहांत हो गया।

Post your Comments

answer 2

  • 17 May 2020 07:45 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book