हाल ही में चर्चित शब्द “सचेत” के संबंध में कौन सा कथन सत्य है। A. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार चलायी गयी पहल है। B. इसके माध्यम से लोगों के इम्यून सिस्टम से जुडी जानकारी प्रदान की जा रही।

  • 1

    B सही है

  • 2

    A सही है

  • 3

    A और B सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 4
Explanation:-

हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में ही बनाए गए तटरक्षक बल के एक गश्ती जहाज़ ‘सचेत’ और दो इंटरसेप्टर नौकाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। सचेत का डिज़ाइन एवं निर्माण ‘गोवा शिपयार्ड लिमिटेड’ द्वारा किया गया है, इसे अत्याधुनिक नौवहन एवं संचार उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। यह पोत तीव्र तलाशी एवं बचाव अभियानों के लिये दोहरे इंजन वाले एक हेलि‍कॉप्टर, उच्च गति वाली चार नौकाओं आदि को ले जाने में सक्षम है। यह समुद्र में तेल फैलने के कारण होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिये ‘सीमित प्रदूषण रोधी उपकरण’ ले जाने में भी सक्षम है। इंटरसेप्टर नौकाएँ (C-450 एवं C-451):  इंटरसेप्टर नौकाओं (C-450 एवं C-451) को हजीरा स्थित ‘लार्सन एंड टुब्रो शिपयार्ड’ द्वारा देश में ही डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया हैं | 30 मीटर लंबी ये नौकाएँ 45 समुद्री मील (नॉट) से भी तेज़ गति से चलने में सक्षम हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book