B सही है
A सही है
A और B सही है
इनमें से कोई नही
कोरोनावायरस महामारी के बीच WTO के महानिदेशक रॉबर्टो एज़ेवेडो ने 31 अगस्त, 2020 अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। विदित हो कि रॉबर्टो एज़ेवेडो ने ऐसे समय में अपने इस्तीफे की घोषणा की है, जब संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी का सामना कर रहा है और अनुमान के अनुसार, आने वाले समय में इस वायरस के प्रभावस्वरूप वैश्विक अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गिरावट आ सकती है। रॉबर्टो एज़ेवेडो WTO के छठे महानिदेशक हैं और इनकी उनकी नियुक्ति 1 सितंबर, 2013 को 4 वर्ष के कार्यकाल के लिये की गई थी, किंतु फरवरी 2017 में उन्हें दोबारा WTO के महानिदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया और उनका दूसरा कार्यकाल सितंबर 2021 में समाप्त होने वाला था। विश्व व्यापार संगठन (WTO) 1 जनवरी, 1995 को हुई थी। इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में है। इस संगठन की सदस्यता 164 देशों ने स्वीकार की हुई है।
Post your Comments