WHO से संबंधित निम्न कथनों की पुष्टि कीजिये – A. WHO का गठन 7 मई 1948 को हुआ। B. हाल ही में भारत WHO के एग्जेक्यूटिव बोर्ड का चेयरमैन चुना गया है।

  • 1

    B सही है

  • 2

    A सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 1
Explanation:-

भारत WHO में जापान की जगह लेगा। अगले सप्‍ताह पद संभाल लेगा। भारत एग्जेक्यूटिव बोर्ड की अगली मीटिंग में यह पद संभालेगा। इसमें डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देश और पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे। भारत ऐसे समय यह पद संभालने जा रहा है जब चीन और अमेरिका के बीच कोरोना के मुद्दे पर तनाव चल रहा है। कई दूसरे देशों ने भी इस मुद्दे पर चीन के रुख का विरोध किया है। कोरोनावायरस महामारी के बीच WTO के 6th महानिदेशक रॉबर्टो एज़ेवेडो ने 31 अगस्त, 2020 अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book