B और C सही है
A और B सही है
A और C सही है
A, B, और C सही है
अम्फान के 19 मई तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में इससे पहले नवंबर 2019 को चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ & मई 2019 में चक्रवाती तूफान ‘फानी’ आया था। चक्रवात का नाम कैसे तय होता है – हिन्द महासागर क्षेत्र के 8 देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाईलैंड) ने भारत की पहल पर 2004 से चक्रवाती तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की थी। जैसे ही चक्रवात इन 8 देशों के किसी हिस्से में पहुंचता है, सूची में मौजूद अलग नाम इस चक्रवात को दिया जाता है।
Post your Comments