सही जोड़े का मिलान करें – 1. विश्‍व दूरसंचार दिवस                    A.  8 मई 2. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस                 B. 18 मई 3. विश्व रेडक्रॉस दिवस                      C. 17 मई 4. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस           D.  16 मई

  • 1

    A, B, C, D

  • 2

    B, A, C, D

  • 3

    A, B, D, C

  • 4

    C, D, A, B

Answer:- 4
Explanation:-

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस – 18 मई वर्ष 1977 में इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (आईकॉम) ने इस दिवस की शुरुआत की। इस दिन को मनाने का कारण समाज को संग्रहालय के महत्व से अवगत कराना है। विश्‍व दूरसंचार दिवस – 17 मई संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (यूएन जनरल एसेंबली) ने यह दिवस घोषित किया हुआ है। 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना हुई थी, उसकी स्मृति में विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में जाना जाता था। ये दिन इस बात का भी संकेत है कि हमारे जीवन में संचार (कम्‍यूनिकेशन) कितना महत्वपूर्ण है। विश्व हाइपरटेंशन दिवस – 17 मई हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या है जो हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल और अंधेपन के जोखिम को बढ़ाती है। हर 4 में से एक व्यक्ति को ये समस्या होती ही है। WHO के आंकड़े के अनुसार दुनिया में 1.13 बिलियन लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। खराब खान-पान, व्यायाम न करना, शराब और तंबाकू का सेवन इसके कारण होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस- 16 मई भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर थियोडोर मैमन द्वारा 16 मई 1960 में लेजर का पहला सफल संचालन किया था, यह दिन उसकी वर्षगांठ के रूप में भी मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस को मनाने की शुरूआत UNESCO के इंटरनेशनल बेसिक साइंस प्रोग्राम (IBSP) से की गई है। रोज़मर्रा की जिंदगी में प्रकाश-आधारित प्रौद्योगिकियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिन मनाया जाता है । मई के महत्वपूर्ण दिवस-  1 मई- ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’  2 मई - वर्ल्ड ट्यूना डे   3 मई  - World press freedom day  5 मई 2020 - विश्व अस्थमा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे, विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 7 मई - सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस 8 मई - विश्व रेडक्रॉस दिवस, विश्‍व थैलीसीमिया दिवस 12 मई - अर्न्‍तराष्‍ट्रीय नर्स दिवस (मॉर्डन नर्सिंग की जनक फलोरंस नाइटेंगिल का जन्‍म दिवस)  17 मई - विश्‍व दूरसंचार दिवस, विश्व हाइपरटेंशन दिवस  18 मई - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 21 मई - आतंकवाद विरोधी दिवस 22 मई - विश्व जैव विविधता दिवस  27 मई - जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि (स्मृति दिवस) 31 मई - विश्व तंबाकू दिवस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book