अल्जाइमर से संबंधित निम्न कथनों की पुष्टि कीजिये –  1- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित ‘ट्रोजन हॉर्स’ विधि अल्ज़ाइमर रोग संबंधी स्मृति ह्रास को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। 2- हर साल विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितम्बर को मनाया जाता है।
 

  • 1

    2 सही है

  • 2

    1 सही है

  • 3

    1 और 2 दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

IIT गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित ‘ट्रोजन हॉर्स’ विधि अल्ज़ाइमर रोग संबंधी स्मृति ह्रास को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि ‘ट्रोजन हॉर्स’ विधि (ट्रोजन पेप्टाइड्स का उपयोग) की मदद से मस्तिष्क में न्यूरोटॉक्सिक मॉलिक्यूल के संचय को रोका जा सकता है।  ट्रोजन पेप्टाइड्स का उपयोग एक कम वोल्टेज वाले विद्युत क्षेत्र के रूप में किया जाता है जो मस्तिष्क में ‘एमीलॉइड प्लेक्स’ के एकत्रीकरण को रोकता है।  अल्ज़ाइमर रोग एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को नष्ट करता है।  इसके कारण रोगी की शारीरिक और मानसिक स्थिति कमज़ोर हो जाती है उसे कुछ भी याद नहीं रहता है, उसकी निर्णय लेने की क्षमता घट जाती है, स्वभाव में लगातार परिवर्तन होता रहता है, आदि।  55-60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में अल्ज़ाइमर, डिमेंशिया का प्रमुख कारण है। डिमेंशिया रोग मानसिक रोगों का एक समूह होता है जिसमें व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता घट जाती हैं।  यह रोग मस्तिष्क में एक विशेष प्रकार की टैंगल्स नामक प्रोटीन निर्माण के कारण होता है।  उम्र बढ़ने के साथ साथ इसका खतरा और बढ़ जाता है लेकिन कभी-कभी दुर्लभ आनुवंशिक परिवर्तनों के कारण इसके लक्षण 30 वर्ष की आयु के लोगो में भी देखने को मिल जाते है।  अल्ज़ाइमर एक असाध्य रोग है क्योंकि इसमें मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाएँ मृत हो जाती हैं, जो पुनः जीवित नहीं हो सकती हैं।  अल्ज़ाइमर रोग का इलाज भारत के लिये महत्त्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका और चीन के बाद भारत इस रोग से सबसे ज्यादा पीड़ित है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book