निम्न में से कौन सा कथन सत्य है – A. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। B. इसे  MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये शुरू किया गया है।

  • 1

    A सही है

  • 2

    B सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

आंध्रप्रदेश ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम से MSMEs की 98,000 इकाइयों को लाभ होने की उम्मीद जताई गई है। MSMEs सेक्टर के पुनरुद्धार के लिये आंध्रप्रदेश सरकार 1100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस पहल से 72531 से अधिक सूक्ष्म (Micro), 24252 लघु (Small) और 645 मध्यम (Medium) उद्योगों को लाभ होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book