2 सही है
1 सही है
1 और 2 दोनों सही है
इनमें से कोई नही
भारत सरकार के डाक विभाग और बिहार सरकार के बागवानी विभाग ने लोगों के दरवाज़ों तक ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’ की आपूर्ति करने के लिये समझौता किया है। ध्यान रहें कि COVID-19 के कारण हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में लीची एवं आम उत्पादकों को बाज़ार तक अपने उत्पादों को ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाही लीची- उत्पादन - मई से जून (मुख्य रूप से बिहार में मुजफ्फरपुर एवं उसके आसपास के ज़िलों में)। जर्दालु आम - बिहार के भागलपुर का ‘जर्दालु आम’ अपनी अनोखी खुशबू के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। बिहार के अन्य GI tag प्राप्त उत्पाद – कतरनी चावल, मगही पान, सिलाव खाजा हाल ही में GI tag प्राप्त उत्पाद – कदलाई मितई एक मूंगफली की कैंडी है जो तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में बनाई जाती है। चाक-हाओ एक सुगंधित चिपचिपा चावल है जिसकी मणिपुर में सदियों से खेती की जा रही है। गोरखपुर का टेराकोटा कार्य सदियों पुरानी कला है जिसमें जहाँ स्थानीय कारीगरों द्वारा विभिन्न जानवरों जैसे कि घोड़े, हाथी, ऊँट, बकरी, बैल आदि की मिट्टी की आकृतियाँ बनाई जाती हैं। हाल ही में झारखंड और तेलंगाना के किन उत्पादों को GI टैग मिला - ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’, तेलिया रुमाल कश्मीरी केसर – कश्मीर
Post your Comments