25 मई 2020 को निम्न में कौन सा दिवस मनाया गया -

  • 1

    अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस

  • 2

    विश्व थायराइड दिवस

  • 3

    उपर्युक्त दोनों

  • 4

    इनमे से कोई नही

Answer:- 3
Explanation:-

अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस :-  हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर International Missing Children's Day  के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन गुमशुदा बच्चों के लिए मनाया जाता है जो किसी तरह अपने घर पहुँच चुके है, उन लोगों को याद रखने के लिए जो अपराध के शिकार हैं, और उन लोगों की तलाश करने के प्रयास जारी रखने के लिए जो अभी भी लापता हैं। विश्व थायराइड दिवस :- थायराइड के संबंध में जागरुकता फैलाने और इसके उपचार हेतु लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है, जिसकी  शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी। थायराइड ग्रंथि, गर्दन के सामने वाले हिस्से में पाई जाती है। आँकड़ों के अनुसार, प्रत्येक 10वाँ वयस्क हाइपोथायरायडिज्म रोग से ग्रसित है, इस रोग में थायराइड ग्रंथि पर्याप्त थायराइड हार्मोन्स का उत्पादन नहीं कर पाती है। मई के महत्वपूर्ण दिवस-  1 मई - ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’  2 मई - वर्ल्ड ट्यूना डे   3 मई  - World press freedom day  5 मई 2020 - विश्व अस्थमा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ डे, विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 7 मई - सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस 8 मई - विश्व रेडक्रॉस दिवस, विश्‍व थैलीसीमिया दिवस 12 मई - अर्न्‍तराष्‍ट्रीय नर्स दिवस (मॉर्डन नर्सिंग की जनक फलोरंस नाइटेंगिल का जन्‍म दिवस)  17 मई - विश्‍व दूरसंचार दिवस, विश्व हाइपरटेंशन दिवस  18 मई - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 21 मई - आतंकवाद विरोधी दिवस 22 मई - विश्व जैव विविधता दिवस  27 मई - जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि (स्मृति दिवस) 31 मई - विश्व तंबाकू दिवस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book