A10
D10
B10
5G10
D10 मतलब डेमोक्रेटिक 10 कंट्री। यह एक तरह से एंटी चाइना एलायंस है। ब्रिटिश गवर्नमेंट का प्लान है कि इसमें जी7 कंट्री (यूके, यूएसए, इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान और कनाडा) के अलावा डेमेक्रेटिक कंट्री इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया शामिल हों। दरअसल, चीनी कंपनी हुआवे इस वक्त 5जी टेक्नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चुकी है। इसके इक्यूपमेंट और टेक्नोलॉजी, दुनिया के अन्य कंपनी जैसे कि नोकिया और एरिक्सन से बहुत सस्ता है। 5G नेटवर्क इंटरनेट की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा। 5जी आपस में कम्यूनिकेट करने वाले सिग्नलों पर आधारित टेक्नोलॉजी है। इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी संवाद (कम्यूनिकेट) करेगी और डाटा के जरिए तय करेगी कि वैसे इंडिया में रिलायंस जियो ने खुद ही 5G टेक्नोलॉजी और इसके इक्यूपमेंट विकसित किए हैं और सरकार से इसकी टेस्टिंग की अनुमति भी मांगी है। जियो ने खुद ही यह डेवलप किया है। यह भी एक बड़ी वजह है कि इस टेलीकॉम कंपनी में फेसबुक सहित अमेरिका की पांच मल्टीनेशनल कंपनियां इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रही हैं। दुनिया में चार कंपनी ही हैं जो 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। चाइनी कंपनी हुआवे, फिनलैंड की नोकिया, स्वीडन की एरिक्सन और इंडिया की जियो।
Post your Comments